comscore

Jio ने 601 रुपये का डेटा वाउचर किया लॉन्च, सालभर मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Jio कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 601 रुपये का डेटा वाउचर लॉन्च किया है। इस वाउचर के साथ आप सालभर अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2024, 01:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक नया डेटा वाउचर लॉन्च किया है। इस वाउचर के जरिए यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस प्राप्त होगा। जियो पिछले काफी समय से 5जी कनेक्टिविटी के विस्तार पर काम कर रहा है। कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई 5जी प्लान्स भी पेश किए हैं। इसी के साथ अब यूजर्स के लिए एक नया अनलिमिटेड 5जी वाउचर पेश किया गया है, जो कि यूजर्स को सालभर तक अनलिमिटेड 5जी स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio Rs 601 Data Voucher

जियो का यह नया 5G डेटा वाउचर 601 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस वाउचर को आप MyJio ऐप या फिर वेबसाइट से एक्टिवेट करा सकते हैं। यह वाउचर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Jio का यह वाउचर यूजर्स को 1 साल तक अनलिमिटेड 5जी डेटा एक्सेस प्रोवाइड करेगा। यह बेनेफिट उन प्लान्स पर भी कम करेगा, जिसमें 5जी कनेक्टिविटी शामिल भी नहीं है। news और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये

601 रुपये के इस डेटा वाउटर के साथ यूजर्स को 51 रुपये वाले 12 डेटा वाउचर्स प्राप्त होंगे। 51 रुपये का डेटा वाउचर यूजर्स को 1 महीने तक अनलिमिटेड डेटा एक्सेस देता है। वहीं, 601 रुपये के वाउचर के साथ आपको इसके 12 वाउचर प्राप्त होंगे, जिन्हें आपको हर महीने जियो ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए एक्टिवेट कराना होगा।

आपको बता दें, अब-तक डेली 2GB डेटा वाले प्लान्स के साथ ही Jio True 5G की सुविधा मिलती थी। हालांकि, नए वाउचर के साथ अब यूजर्स को डेली 1.5GB व डेली 2GB डेटा वाले प्लान में भी यह सुविधा मिलने वाली है। इस वाउचर को आप अपने दोस्तों व चाहने वालों को गिफ्ट भी कर सकते हैं। इसके अलावा, आप खुद के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

601 वाउचर कैसे करें एक्टिवेट?

1. सबसे पहले Jio App या फिर वेबसाइट के जरिए इस 601 रुपये के वाउचर को खरीदें।

2. इसके बाद यदि आप इसे किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें ट्रांसफर करें। यदि आप इसे खुद इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो खुद इसे रिडीम कर लें।

3. इसके बाद आप किसी भी रिचार्ज के साथ सालभर अनलिमिटेड 5जी एक्सपीरियंस ले सकेंगे।