
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 12, 2025, 02:10 PM (IST)
Jio कंपनी ने पिछले साल अपने कई प्रीपेड व पोस्टपेड रिचार्ज प्लान महंगे किए थे। इसके बाद से ही यूजर्स महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान है। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में कई कम दाम में धांसू प्लान लेकर आती है। इन प्लान में यूजर्स को कम में शानदार बेनेफिट्स प्रोवाइड करते हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज हम जियो ग्राहकों के लिए ऐसे ही एक प्लान की डिटेल्स ढूंढकर लाएं हैं। यह प्लान यूजर्स को 50 रुपये से कम की कीमत में अनलिमिटेड डेटा जैसा धांसू बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
कंपनी के इस प्लान की कीमत मात्र 49 रुपये है। यह Jio का एक डेटा वाउचर है, जो कि यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट प्रोवाइड करता है। 25GB डेटा के बाद इस प्लान के तहत मिलने वाले डेटा की स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है। और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये
जियो का यह प्लान मात्र 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स सिर्फ 1 दिन तक ही उपलब्ध होंगे। आप प्लान में मिलने वाले 25GB डेटा का एक्सेस सिर्फ 1 दिन ही प्राप्त कर सकते हैं। डेटा के अलावा, यह प्लान अन्य किसी बेनेफिट्स से लैस नहीं है। इस प्लान में आपको कॉलिंग और SMS बेनफिट्स शामिल नहीं है।
आपको बता दें, Jio की तरह Airtel कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए 49 रुपये का यह प्लान लेकर आती है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 1 दिन तक की है। साथ ही इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा कोटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल पूरे 24 घंटे किया जा सकता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar Pack भी शामिल है, जिसमें आप डिजनी प्लस हॉटस्टार के शो व फिल्में देख सकते हैं।
Vi कंपनी भी 49 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आती है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को महज 20GB डेटा का ही एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी महज 1 ही दिन की है। इसके अलाव, इस पैक में अन्य बेनेफिट्स शामिल नहीं है।