comscore

Jio Republic Day Offer 2024: इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहे कई बेनिफिट्स, पाएं 10 हजार तक का डिस्काउंट

Jio Republic Day Offer 2024 की घोषणा हो गई है। कंपनी अपने एनुअल प्रीपेड प्लान के साथ कई बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। इसमें ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट के साथ बहुत कुछ शामिल है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 16, 2024, 12:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio Republic Day Offer 2024 लिमिटेड टाइम के लिए वैलिड है।
  • 356 दिन की वैलेडिटी वाले प्लान के साथ अन्य बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर ग्राहक 10 हजार तक का डिस्काउंट पा सकेत हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio Republic Day Offer 2024 के तहत कंपनी यूजर्स को कई बेनिफिट्स दे रही है। Reliance Jio 26 जनवरी, 2024 को भारत में मनाए जा रहे Republic Day की खुशी में हर साल की तहत इस बार भी ऑफर लेकर आया है। कंपनी ने अपने Republic Day Offer 2024 की घोषणा कर दी है। इस ऑफर में ग्राहकों को कई शॉपिंग कूपन मिल रहे हैं। कंपनी डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले एनुअल प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ यह ऑफर पेश कर रही है। ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए होगा। आइये, ऑफर में मिल रहे बेनिफिट्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Jio Republic Day Offer 2024

कंपनी ने अपने सालाना 2,999 रुपये वाले Prepaid Recharge Plan के साथ Jio Republic Day Offer 2024 पेश किया है। ऑफर के तहत ग्राहकों को इस प्लान से रिचार्ज करने पर Swiggy के दो कूपन मिलेंगे। इन कूपन का यूज करने पर 299 रुपये की खरीद पर 125 रुपये का ऑफ मिलेगा। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Ixigo की फ्लाइट टिकट बुक कराने पर 1,500 रुपये तक का ऑफ होगा। इसके अलावा, Ajio से 2,499 रुपये की शॉपिंग करने पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Tira से 999 रुपये या इससे ऊपर की शॉपिंग करने पर 30 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा।
इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट Reliance Digital से कम से कम 5000 की शॉपिंग करने पर यूजर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट का पा सकेंगे।

हालांकि, ध्यान रखें कि कूपन सिलेक्ट प्रोडक्ट पर लागू होंगे। ध्यान रखें कि यह ऑफर 15 जनवरी से लागू हो गया है और 31 जनवरी तक रिचार्ज करने पर मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान में 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिन यानी पूरा एक साल है। इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

कैसे उठाएं बेनिफिट्स का लाभ?

Jio Republic Day Offer 2024 में मिलने वाले बेनिफिट्स के लिए आपको MyJio अकाउंट में आए कूपन का यूज करना होगा। इसके लिए आपको MyJio App या फिर Jio की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर रिचार्ज करने के बाद कूपन आपके MyJio अकाउंट में आ जाएंगे। हर कूपन का एक अलग कोड होगा। इसका यूज करके आप शॉपिंग के समय डिस्काउंट पा सकेंगे। इसके अलावा, कूपन से संबंधित अन्य जानकारी भी MyJio ऐप से पा सकते हैं।