
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2025, 05:43 PM (IST)
Jio अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो से एक से बाद एक रिचार्ज प्लान को हटाती जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने सस्ते 249 रुपये का प्लान को बंद कर दिया था। वहीं, अब कंपनी ने एक और प्लान को अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है। यह जियो का पॉपुलर है, जो कि 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। अगर आप जियो ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
Reliance Jio के इस पॉपुलर प्लान की कीमत 799 रुपये है। कंपनी ने अपने इस प्लान को प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है। यह प्लान अब न आपको Jio की वेबसाइट पर दिखेगा और न ही ऐप पर। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो का यह 799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट भी शामिल है। साथ ही आप डेली इस प्लान के साथ 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।
वहीं, अब यह प्लान आपको नहीं मिलेगा। अब आपको यह बेनेफिट्स पाने के लिए 889 रुपये वाला जियो प्लान एक्टिवेट कराना होगा। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा व कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस प्लान में JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
हाल ही में कंपनी ने 249 रुपये वाला प्लान अपने पोर्टफोलियो से रिमूव किया था। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता था। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल थी। इसके अलावा, आप डेली 100 फ्री SMS भेज सकते थे। हालांकि, अब यह प्लान मौजूद नहीं है।