comscore

Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, डेली 1.5GB डेटा वाला यह सस्ता प्लान हुआ बंद

Jio कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से 28 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान रिमूव कर दिया है। यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 18, 2025, 02:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने गुपचुप तरीके से अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो से एक सस्ता प्लान रिमूव कर दिया है। यह प्लान यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करता था। अब यूजर्स को उस प्लान के बेनेफिट्स वाला प्लान ज्यादा कीमत में लेना पड़ेगा। बता दें, जियो भारतीय टेलीकॉम मार्केट की दिग्गज कंपनियों में से एक है। आइए जानते हैं जियो के इस सस्ते प्लान की डिटेल्स, जो अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Reliance Jio Rs 249 Plan

कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से 249 रुपये का प्लान हटा दिया है। Jio यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर था, जो कि कम कीमत में महीनेभर की वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स एक्सेस करना चाहते हैं। इस प्लान में यूजर्स को डेली डेटा, कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स का एक्सेस मिलता था। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio Rs 249 Plan Benefits

कंपनी का 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस मिलता था। इसे अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भेजने की सुविधा भी शामिल थी।

Jio Rs 239 Plan

यदि आप कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में देखो, तो अब आपको 249 रुपये की जगह 239 रुपये वाला प्लान लिस्ट दिखेगा। यह प्लान भी यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। हालांकि, यह प्लान 28 की जगह आपको 22 दिन की वैलिडिटी ही प्रोवाइड करता है। 22 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको कुल मिलाकर 33GB डेटा का एक्सेस देगा।

फिलहाल, कंपनी ने रिवील नहीं किया है कि उन्होंने 249 रुपये वाला प्लान साइट से क्यों हटाया है। इसके अलावा, इस प्लान को भविष्य में वापस लेकर आया जाएगा या नहीं इस संबंध में अभी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।