
Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसका यूजरबेस 470 मिलियन है। इसके पोर्टफोलियो में अलग-अलग रेंज के प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं। इनमें सुपरफास्ट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। साथ ही, प्रीमियम ऐप का एक्सेस भी मिल रहा है। कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो हर महीने या फिर साल भर के लिए रिचार्ज कराना पसंद नहीं करते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, तो हम आपको यहां कंपनी के कुछ रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें 56 दिन की वैधता के साथ-साथ रोजाना 2GB तक डेटा मिलेगा।
इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए डेली 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिल रहे हैं। इसमें जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड मुफ्त में मिल रहा है। इस जियो प्लान (Jio Plans) की समय सीमा 56 दिन की है।
जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिन की है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस पैक में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है।
आर्टिकल में ऊपर बताए गए प्रीपेड प्लान्स को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है। इनमें बेहतर इंटरनेट सर्फिंग के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा भी ऑफर किया जा रहा है।
टेलीकॉम कंपनी ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पिछले सप्ताह 999 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था। इस प्लान में 98 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इसमें रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। यानी कि आप वैधता के दौरान कुल 196GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा, प्लान के साथ Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language