comscore

Jio यूजर्स को झटका- कंपनी ने महंगे किए प्लान, 3 जुलाई से लागू होगी नई कीमतें

Jio कंपनी ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका दे दिया है। कंपने ने अपने प्लान्स को महंगा करने का ऐलान कर दिया है। यह नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी।

Published By: Manisha | Published: Jun 27, 2024, 08:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio ने महंगे किए प्लान
  • 3 जुलाई से लागू होंगी नई कीमतें
  • 155 रुपये का प्लान 189 रुपये का होगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान लेकर आती है। अगर आप जियो ग्राहक हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने अपने कई प्लान्स को महंगा कर दिया है। इन प्लान की लिस्ट में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स शामिल हैं। कंपनी ने अपने ज्यादातर प्लान 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं। जियो का पॉपुलर प्लान 155 रुपये का आता है, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। वहीं, पोस्टपेड का 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का हो गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio ने आज अपने नए प्लान्स को अनाउंस कर दिया है। पूरी तरह से यह कंपनी के नए प्लान नहीं है बल्कि कंपनी ने अपने मौजूदा प्लान की कीमत अब बढ़ा दी हैं। यह नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी। यहां देखें पूरी लिस्ट- news और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये

नई कीमतें-

155 रुपये की कीमत अब 189 रुपये हो गई है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें 2GB डेटा की सुविधा मिलती है।

209 रुपये वाले प्लान को 249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेली डेटा मिलता है।

239 रुपये वाले प्लान को 299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है।

299 रुपये वाले प्लान को 349 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा मिलता है।

349 रुपये वाले प्लान को 399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेली डेटा मिलता है।

399 रुपये वाले प्लान को 449 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डेली डेटा मिलता है।

479 रुपये वाले प्लान को 579 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है।

533 रुपये वाले प्लान को 629 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा मिलता है।

395 रुपये वाले प्लान को 479 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेली डेटा मिलता है।

666 रुपये वाले प्लान को 799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है।

719 रुपये वाले प्लान को 859 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा मिलता है।

999 रुपये वाले प्लान को 1199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डेली डेटा मिलता है।

1559 रुपये वाले प्लान को 1899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा मिलता है।

2999 रुपये वाले प्लान को 3599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेली डेटा मिलता है।

Jio के डेटा एड-ऑन पैक की बात करें, तो 15 रुपये वाले प्लान को 19 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में बेस प्लान की वैलिडिटी के आधार पर 1GB डेटा मिलता है।

25 रुपये वाले प्लान को 29 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 2GB डेटा मिलता है।

61 रुपये वाले प्लान को 69 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 6GB डेटा मिलता है।

239 रुपये वाले प्लान को 299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है।

Jio के पोस्टपेड प्लान के 299 रुपये वाले प्लान को अब 349 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 30GB डेटा मिलता है।

399 रुपये वाले प्लान को 449 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्लान में 75GB डेटा है।