Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2025, 03:05 PM (IST)
Jio कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया बजट-फ्रेंडली प्लान लॉन्च किया है। यह कंपनी का नया डेटा प्लान है, जो कि यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा देगा। सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि इस प्लान के साथ यूजर्स को OTT बेनेफिट्स भी मिलेंगे। अगर आप जियो ग्राहक हैं और एक्स्ट्रा डेटा वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो कंपनी आपके लिए एक नया ऑप्शन लेकर आ गई है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Jio के तीन धमाकेदार प्लान, सुपरफास्ट डेटा के साथ मुफ्त में मिल रहा JioHotstar
Jio के नए डेटा प्लान की बात करें, तो इस प्लान की कीमत मात्र 100 रुपये है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जो कि यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा देगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो का यह प्लान यूजर्स को 30 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। और पढें: Jio का खास प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा 300GB डेटा
जियो के इस डेटा प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा का एक्सेस मिलता है, जो कि 30 दिन तक के लिए उपलब्ध है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान सिर्फ डेटा तक सीमित नहीं है। इस प्लान में यूजरस को JioHotstar Mobile/TV के रूप में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है, जो कि 30 दिन तक के लिए वैध रहता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।
कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी 9वीं वर्षगांठ के अवसर पर कुछ ऑफर्स का ऐलान किया था। इन ऑफर के तहत यूजर्स को Jio Gold पर 2 प्रतिशत ऑफ मिलेगा, जिसके क्लेम करने के लिए उन्हें +91-8010000524 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी।
जियो के 100 रुपये के प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा का एक्सेस मिलेगा
जियो का यह प्लान 30 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है।
जियो के इस प्लान में JioHotstar फ्री मिल रहा है।