comscore

Jio ने IPL 2023 के लिए लॉन्च किए कई नए क्रिकेट प्लान, मिल रहा 3GB डेली डेटा

Jio क्रिकेट पसंद करने वाले यूजर्स के लिए खास प्लान लेकर आया है। इनमें 3GB डेली डेटा मिल रहा है। साथ ही कुछ Data Add-On पैक भी पेश किए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 23, 2023, 09:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio ने 3GB डेली डेटा वाले तीन प्लान लॉन्च किए हैं।
  • साथ ही, कंपनी तीन Data Add-On पैक भी लेकर आई है।
  • इनकी वैलेडिटी 14 दिन से शुरू है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

IPL 2023 जल्द शुरू होने वाला है। इसके आने साथ ही लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए कई नए Cricket Plans लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 3GB डेली डेटा वाले प्लान पेश किए हैं। प्लान्स के साथ कंपनी फ्री वाउचर भी ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं, जियो क्रिकेट प्रमियों के लिए Data Add-On प्लान भी लेकर आया है। इनमें 150GB तक डेटा मिल रहा है। आइये, कंपनी के सभी प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Jio Cricket Bonanza Offer

Jio की प्रेस रिलीज के अनुसार, कंपनी भारत में क्रिकेट के प्रेमियों की उत्सुकता को समझती है। इसको देखते हुए जियो ने नए एक्सक्लूसिव प्लान पेश किए हैं। इससे जियो यूजर्स स्क्रीन पर 4K क्लैरिटी में मल्टीपल कैमरा एंगल से लाइव मैच को बिना डेटा की कमी के देख पाएंगे। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

3GB डेली डेटा वाला पहला प्लान

कंपनी के नए 3GB डेली डेटा प्लान की लिस्ट में तीन पैक शामिल हैं।

219 रुपये वाला प्लान

इनमें सबसे कम कीमत वाला प्लान 219 रुपये का है। इसमें कंपनी 14 दिनों के लिए 3GB डेली डेटा दे रही है। साथ ही 25 रुपये का फ्री वाउचर भी दिया जा रहा है।

399 रुपये का प्लान

वहीं, 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी हर रोज 3GB डेली डेटा पूरे 28 दिनों के लिए दे रही है। साथ ही 61 रुपये का फ्री वाउचर भी मिल रहा है।

999 रुपये वाला प्लान 

इसके अलावा, आए तीन प्लान में सबसे मंहगा पैक 999 रुपये का है। इसमें 3GB डेली डेटा पूरे 84 दिनों के लिए मिल रहा है। साथ ही 241 रुपये का वाउचर भी है।

Data Add-On packs

कंपनी ने डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ-साथ तीन data Add-on पैक भी लॉन्च किए हैं। सबसे सस्ता प्लान 222 रुपये का है। इसमें 50GB डेटा मिल रहा है। दूसरा प्लान 444 रुपये का है। इसमें 60 दिनों के लिए 100GB डेटा मिलता है। सबसे मंहगा प्लान 667 रुपये का है। यह 150GB डेटा पूरे 90 दिनों के लिए ऑफर करता है।

ये सभी प्लान यूजर्स को  हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहे हैं, जिससे वे लाइव क्रिकेट आसानी से देख पाएंगे।