
Jio कंपनी ने ICC Cricket World Cup 2023 के लिए अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में 6 नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं। यह प्लान्स खासतौर पर क्रिकेट फैन्स के लिए पेश किए गए हैं, जिनमें यूजर्स को Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की लाइवस्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। अगर आपके पास डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है, लेकिन आप जियो ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में नए मंथली, क्वार्टरली और एनुअल प्लान शामिल किए हैं। इन प्लान की कीमत 328 रुपये से शुरू होती है, जबकि वार्षिक प्लान की कीमत 3,178 रुपये है। आइए जानते हैं सभी डिटेल।
Jio कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में Disney+ Hotstar ओटीटी बेनेफिट्स से लैस 6 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 328 रुपये, 388 रुपये, 758 रुपये, 808 रुपये, 598 रुपये और 3178 रुपये है। जैसे कि हमने बताया इन प्लान्स में ग्राहकों को 28 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, वर्ल्ड कप 2023 के लिए खासतौर पर इन प्लान्स में डिजनी प्लस हॉटस्टार ओटीटी बेनेफिट को शामिल किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स फ्री में वर्ल्ड कप मैच को लाइव देख सकेंगे।
जियो का 328 रुपये का नया प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। डेटा के अलावा, प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा देता है। टेलीकॉम बेनेफिट के अलावा यह प्लान 3 महीने तक का फ्री Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है।
जियो का 388 रुपये का नया प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा एक्सेस मिलता है। डेटा के अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। साथ ही इसमें भी 3 महीने तक का फ्री Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
जियो के 598 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। इसमें 1 साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
जियो का 758 रुपये का प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। साथ ही इसमें भी 3 महीने तक का फ्री Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन मौजूद है।
जियो का 808 रुपये का प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। साथ ही इसमें भी 3 महीने तक का फ्री Disney+ Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन मौजूद है।
जियो के 3178 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। यह प्लान भी 1 साल तक का डिजनी प्लस हॉटस्टार बेनेफिट मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language