comscore

Jio ने नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक किए लॉन्च, विदेश में मिलेगा कॉलिंग-इंटरनेट का मजा

Jio ने अपने ग्राहकों के लिए कई कंट्री-स्पेशल इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किए हैं। यहां जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2024, 02:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio International Roaming Packs: जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खासतौर पर कंट्री-स्पेसिफिक International roaming (IR) पैक लॉन्च किए हैं। ये प्लान कनाडा, यूरोप, थाईलैंड और United Arab Emirates (UAE) जैसी जगह ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए पेश किए गए हैं। इन प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट्स मिलेंगे। प्लान की कीमत 891 रुपये से शुरू होती है, जो कि 3,851 रुपये तक जाती है। साथ ही इन प्लान की वैलिडिटी 30 दिन तक की है। आइए जानते हैं इन प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए कई नए कंट्री-स्पेसिफिक International roaming (IR) पैक लॉन्च कर दिए हैं। ये प्लान कनाडा, यूरोप, थाईलैंड और United Arab Emirates (UAE) जैसे देशों के लिए पेश किए गए हैं। Caribbean पैक की बात करें, तो यह प्लान 24 देशों में उपलब्ध होगा। वहीं, यूरोपियन पैक 32 देशों में उपलब्ध होगा। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio UAE Packs

898 Pack- इस पैक में 7 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 100 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 100 मिनट इनकमिंग, 1GB डेटा व 100 SMS की सुविधा देता है।

1598 Pack- इस पैक में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 150 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 150 मिनट इनकमिंग, 3GB डेटा व 100 SMS मिलते हैं

2998 Pack- इस पैक में 21 दिन की वैलिडिटी के साथ 250 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 250 मिनट इनकमिंग, 7GB डेटा व 100 SMS की सुविधा मिलती है।

Jio Caribbean Packs

1671 Pack- इस पैक में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 150 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 50 मिनट इनकमिंग, 1GB डेटा व 50 SMS मिलते हैं।

3851 Pack- इस पैक में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 200 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 50 मिनट इनकमिंग, 4GB डेटा व 100 SMS मिलते हैं।

Jio Thailand Packs

1551 Pack- इस पैक में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 100 मिनट इनकमिंग, 6GB डेटा व 50 SMS मिलते हैं।

2851 Pack- इस पैक में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 150 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 150 मिनट इनकमिंग, 12GB डेटा व 100 SMS मिलते हैं।

Jio Europe Packs

2899 Pack- इस पैक में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 100 मिनट इनकमिंग, 5GB डेटा व 100 SMS मिलते हैं।

Jio Saudi Packs

891 Pack- इस पैक में 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 100 मिनट इनकमिंग, 1GB डेटा व 20 SMS मिलते हैं।

1291 Pack- इस पैक में 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 100 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 100 मिनट इनकमिंग, 2GB डेटा व 50 SMS मिलते हैं।

2891 Pack- इस पैक में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 150 मिनिट वॉइस कॉलिंग, 150 मिनट इनकमिंग, 5GB डेटा व 100 SMS मिलते हैं।