comscore

Jio के सस्ते गेमिंग प्लान, 100 से कम में खेलने को मिलेंगे 500 से ज्यादा Games फ्री

Jio ने गेमर्स कम्युनिटी को ध्यान में रखकर कई रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन्हें गेमिंग प्लान कहा जाता है। इनमें प्रीमियम गेम्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2025, 11:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio के पोर्टफोलियो में विभिन्न सेगमेंट के रिचार्ज प्लान्स की भरमार है। इन सभी प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और सुपर फास्ट डेटा दिया जा रहा है। इनमें SMS और OTT का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इन सब के अलावा कई प्लान ऐसे भी हैं, जिनमें गेम्स का एक्सेस फ्री में ऑफर किया जा रहा है। हम आपको यहां जियो के सस्ते गेमिंग प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गेमर्स के लिए हैं। news और पढें: Jio का खास प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा 300GB डेटा

Jio Gaming Plan

48 रुपये वाला प्लान

जियो का सबसे सस्ता गेमिंग प्लान है। इस प्लान को मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज कराया जा सकता है। इसमें Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके तहत आप 500 से ज्यादा प्रीमियम वीडियो गेम अपने पीसी, लैपटॉप, मोबाइल और जियो सेटअप-टॉप-बॉक्स पर बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं। इसकी वैधता 3 दिन की है। यानी कि यह वाउचर तीन दिन बात अपने आप एक्सपायर हो जाएगा। news और पढें: Jio यूजर्स के मजे, हर दिन मिलेगा 2.5GB डेटा

98 रुपये वाला प्लान

जियो का प्लान भी डेटा वाउचर है। यह पैक 7 दिन यानी एक हफ्ते की समय सीमा के साथ आता है। इसमें जियो क्लाउड (Jio Cloud) का एक्सेस फ्री में मिलता है। इसके माध्यम से आप अपने फोन, पीसी, लैपटॉप और जियो सेट-टॉप-बॉक्स में 500 से अधिक प्रीमियम गेम खेल सकते हैं, वो भी बिना डाउनलोड किए।

नहीं मिलेंगी ये सेवाएं

ऊपर बताए गए गेमिंग रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा नहीं मिलेगा। यदि 48 या 98 रुपये वाले प्लान से अधिक कीमत वाले वाउचर रिचार्ज कराए जाते हैं, तो डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

कहां से करें रिचार्ज ?

रिलायंस जियो के अन्य रिचार्ज प्लान की तरह इन गेमिंग प्लान को भी ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, आप गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म से भी गेमिंग डेटा वाउचर को रिचार्ज कर सकते हैं।