Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 25, 2024, 03:55 PM (IST)
Jio Diwali Dhamaka Offer: लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स के लिए दिवाली धमाका ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने दो प्रीपेड प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स दे रही है। इसमें एक प्लान एनुअल वैलेडिटी के साथ आता है। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है। यूजर्स EaseMyTrip, Ajio और Swiggy जैसे वाउचर्स के लिए क्लेम कर सकते हैं। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
Jio Diwali Dhamaka offer सीमित समय के लिए आया है। आज यानी 25 अक्टूबर, 2024 से 5 नवंबर, 2024 के बीच रिचार्ज करने वाले यूजर्स को दो प्रीपेड प्लान का रिचार्ज करके अतिरिक्त बेनिफिट्स पा सकते हैं। इन दो प्लान में 899 रुपये वाला प्लान और 3599 रुपये वाला प्लान शामिल है। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
जियो के 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर रोज 2GB डेटा के साथ 20GB अतिरिक्त मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैलेडिटी 90 दिन है। साथ ही, प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है।
कंपनी के 3599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 2.5GB डेली डेटा दिया गया है। पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज 100 फ्री SMS और जियो के कई ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है। इस पैक में भी अनलिमिटेड 5G मोबाइल डेटा मिलता है। बता दें कि जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी पूरी एक साल यानी 365 दिन है। ये दोनों प्लान यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हो जाएंगे।