comscore

Jio यूजर्स को लगा झटका, वॉइस एंड SMS प्लान के साथ नहीं रिचार्ज करा सकेंगे डेटा वाउचर

Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी के डेटा वाउचर हाल ही में लॉन्च हुए वॉइस एंड एसएमएस प्लान के साथ काम नहीं करेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2025, 11:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio मार्केट शेयर के मामले में दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर है। कंपनी ने हाल ही में ट्राई के निर्देश के अनुसार नए प्रीपेड प्लान उतारे हैं। इनमें वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जा रही है। हालांकि, अब इन प्लान के साथ डेटा वाउचर को रिचार्ज नहीं कराया जा सकेगा। इसकी जानकारी जियो ने खुद ट्वीट कर साझा की है। news और पढें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग

टेलीकॉम टॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि एक यूजर के पूछने पर Jio ने ट्वीट कर कहा कि हम केवल Data-Only पैक्स ऑफर करते हैं, जो सीमित समय के लिए डेटा मुहैया कराते हैं। अगर आप डेटा यूज करना चाहते हैं, तो आप हमारे किसी भी प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं, लेकिन ये डेटा बूस्टर्स या डेटा ऐड-ऑन पैक वॉइस और SMS वाले प्लान के साथ काम नहीं करेंगे। इसका मतलब है कि आपके अकाउंट पर वॉइस एंड एसएमएस प्लान एक्टिव है, तो आप डेटा पैक्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे। news और पढें: Jio Vs Vodafone idea: 349 रुपये वाला किसका प्रीपेड प्लान है बेस्ट, जानें यहां

news और पढें: Jio के तीन धमाकेदार प्लान, सुपरफास्ट डेटा के साथ मुफ्त में मिल रहा JioHotstar

Jio Voice and SMS Only Plans

जियो के पोर्टफोलियो में इस समय दो वॉइस और एसएमएस प्लान मौजूद हैं। इनकी कीमत 448 और 1748 रुपये है। इन दोनों पैक्स में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, लिमिटेड SMS मिल रहे हैं। इनकी वैधता 84 दिन और 336 दिन की है।

लॉन्च किए ये दो नए प्रीपेड प्लान

टेलीकॉम कंपनी जियो ने कुछ दिन पहले दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान की कीमत 749 रुपये और 1029 रुपये है। सबसे पहले 749 रुपये वाले पैक की बात करें, तो इस रिचार्ज प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस प्लान में असीमित कॉलिंग मिल रही है। इसमें जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। प्लान की समय सीमा 72 दिन की है।

अब 1049 रुपये वाले प्लान पर आएं, तो इसमें डेली 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में 100SMS मिल रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड के साथ Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में ऑफर किया जा रहा है। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 84 दिन की है।