
Jio Anniversary Celebration Plan: जियो इस साल 5 सितंबर को अपनी 9TH Anniversary सेलिब्रेट कर रहा है। कंपनी ने इसके लिए सेलिब्रेशन प्लान, Anniversary Month और Anniversary Weekend ऑफर्स का ऐलान किया है। इन ऑफर्स के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का फ्री एक्सेस दे रही है। इसके साथ 4G ग्राहकों को 4G अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। Anniversary Month की बात करें, तो 12 महीने रिचार्ज के साथ कंपनी 1 महीने फ्री रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। इस हिसाब से आपको 12 महीने के रिचार्ज के खर्च पर 13 महीनों का एक्सेस प्राप्त होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Jio इस साल 5 सितंबर को अपनी 9TH Anniversary सेलिब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास ऑफर्स और 349 रुपये का सेलिब्रेशन प्लान पेश किया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Anniversary Month और Anniversary Weekend ऑफर्स का ऐलान किया है।
Anniversary Weekend ऑफर की बात करें, तो 5 सितंबर से 7 सितंबर के बीच यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कंपनी सभी 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। वहीं, 4G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 4G डेटा का एक्सेस फ्री मिलेगा।
इस ऑफर की बात करें, तो 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 349 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। यदि ग्राहक 349 रुपये का प्लान लगातार 12 महीने एक्टिवेट कराते हैं, तो उन्हें 13 महीने उस प्लान का फ्री एक्सेस मिलेगा।
जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, Jio Finance के Jio Gold पर 2 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिजिटल गोल्ड मिलेगा। इसमें 3000 रुपये तक के अन्य बेनेफिट्स भी शामिल है, जिसमें 1 महीने का JioHotstar, JioSaavan Pro, 3 3 महीने तक का Zomato Gold, 6 महीने का Netmeds First, Reliance Digital कैशबैक, Ajio फैशन डील्स, EaseMyTrip ट्रेवल बेनेफिट्स आदि मिलते हैं। इसमें 2 महीने का JioHome ट्रायल शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language