
Jio, Airtel और Vi ने यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर हर प्रकार के प्रीपेड प्लान बाजार में पेश किए हैं। इनमें ऐसे रिचार्ज प्लान भी मौजूद हैं, जिन्हें एक बार रिचार्ज करने पर हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए सुपर फास्ट डेटा मिल रहा है। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए असीमित कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। आइये, इस खबर में जानते हैं जियो, एयरटेल और वीआई के लंबी वैधता वाले प्लान की डिटेल।
Jio के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें डेली 100SMS मिलते हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस पैक की समय सीमा 84 दिन की है।
Airtel इस प्रीपेड प्लान में 84 दिन की वैधता दे रहा है। इस पैक में इंटरनेट के लिए रोज 2.5GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, मुफ्त में Amazon Prime का सब्क्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम और फ्री हेलो ट्यून दी जा रही है।
यह Vodafone idea (Vi) का रिचार्ज प्लान है। इस प्रीपेड पैक में 180 दिन की वैधता ऑफर की जा रही है। इसमें डेली 1.5GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। प्लान में 30GB डेटा एक्सट्रा दिया जा रहा है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ Binge All Night, वीकेंड डेटारोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसी सेवाएं फ्री में दी जा रही हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language