
Jio और Airtel देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। इन दोनों के यूजरबेस करोड़ों में हैं। दोनों के पोर्टफोलियो में हर रेंज के रिचार्ज प्लान हैं। इनमें जरूरत के हिसाब से डेटा दिया जा रहा है। इन प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग जैसे बेनेफिट मिल रहे हैं। यही कारण है कि अब अपने लिए सही प्लान का चुनाव करना मुश्किल हो गया है। हम आपको यहां दोनों कंपनियों के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको रोज 1.5GB तक डेटा मिलेगा और महीने भर की वैधता मिलेगी।
Jio का यह रिचार्ज प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 1.5GB डेटा रोजाना दिया जा रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। एंटरटेनमेंट के लिए पैक में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इसके साथ 50GB JioAICloud स्टोरेज और JioTV का एक्सेस मिल रहा है।
यह Airtel का एक महीने वाला प्रीपेड प्लान है। यानी कि इस प्लान को रिचार्ज करने पर 1 महीने की वैधता मिलेगी। इस दौरान डेली 100SMS के साथ 2GB डेटा दिया जाएगा। इसमें बात करने के लिए फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे अन्य बेनेफिट नहीं मिलेंगे।
Airtel के इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 1 महीने की है। इस पैक में यूजर्स को रोज 2.5GB डेटा मिल रहा है। इसमें 100SMS भी दिए जा रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर घंटों बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा, एयरटेल के प्लान में ओटीटी या डेटा रोलओवर जैसे कोई बेनेफिट नहीं मिल रहे हैं।
खबर में ऊपर बताए गए रिचार्ज प्लान Jio और Airtel की ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में उपलब्ध हैं। इन प्रीपेड प्लान को इन प्लेटफॉर्म पर जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language