comscore

Jio और Airtel के पैसा वसूल प्लान, फ्री OTT के साथ मिलेगा सुपरफास्ट डेटा, कीमत 500 से कम

Jio और Airtel ने अपने यूजर्स के लिए 500 से कम की रेंज में कई धाकड़ प्लान बाजार में उतारे हैं, जिनमें हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग जैसे शानदार बेनेफिट्स मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 21, 2025, 03:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio और Airtel देश की दिग्गज और जानी-मानी टेलीकॉम कंपनियां हैं। इन दोनों के पास एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान्स हैं। इन सभी में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें बात करने के लिए फ्री कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, एंटरटेनमेंट के लिए प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। आइए नीचे डालते हैं जियो-एयरटेल के 500 रुपये से कम के कुछ बेस्ट रिचार्ज प्लान पर नजर… news और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम

Jio Airtel Recharge Plans

Jio 349 Plan

यह जियो के बेस्ट 5जी प्लान्स में से एक है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में डेली 100 SMS मिल रहे हैं। इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इस डेटा प्लान की वैधता 28 दिन की है। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Jio 445 Plan

जियो इस प्रीपेड प्लान में 28 दिन के लिए रोजाना 2GB डेटा दे रहा है। इस पैक में डेली 100 SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इस अलावा, जियो के प्रीमियम ऐप्स के साथ-साथ Sony LIV, ZEE5, Sun NXT, Kanchha Lannka, Chaupal, Discovery+ और Hoichoi जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।

Airtel 449 Plan

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में 28 दिन की समय सीमा मिल रही है। इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100SMS मिल रहे हैं। साथ ही, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यही नहीं पैक में एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम, अनलिमिटेड 5जी डेटा और हेलोट्यून का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Airtel 379 Plan

इस प्रीपेड प्लान में 100SMS के साथ रोज 2GB डेटा मिलता है। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। मनोरंजन के लिए प्लान में फ्री टीवी शोज, मुवी और लाइव टीवी चैनल का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। पैक में फ्री हेलो ट्यून भी मिल रही है। इसकी वैधता 1 महीने की है।