
Jio भारत का दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए AirFiber सर्विस लॉन्च कर चुकी है, जिसमें कई तरह के प्लान्स मौजूद है। हालांकि, अब कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बजट रेंज के तहत जियो एयरफाइबर सर्विस प्राप्त करने का मौका मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर जियो 5G ग्राहकों के लिए है। अगर आप 5जी ग्राहक हैं, तो यह ऑफर आपके लिए ही है। यहां जानें डिटेल्स।
Telecomtalk की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नया AirFiber ऑफर पेश किया है। Jio AirFiber के इस नए ऑफर के तहत ग्राहकों को 50 दिन तक कनेक्शन मिलेगा। इससे पहले जियो एयरफाइबर कनेक्शन के तहत 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने वाले प्लान शामिल थे। वहीं, अब नए ऑफर के तहत यूजर्स को 1111 रुपये की कीमत में 50 दिन चलने वाला कनेक्शन भी मिलेगा। 50 दिन के हिसाब से आपको लगभग 1.5 महीने का कनेक्शन मिलेगा।
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सिर्फ इतना ही नहीं इस ऑफर के तहत ग्राहकों को न केवल सस्ता एयरफाइबर कनेक्शन मिल रहा है बल्कि इसके साथ 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फीस भी माफ कर रही है। इसका मतलब यह है कि नए कनेक्शन के साथ आपको इंस्टॉलेशन बिल्कुल फ्री मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने यह ऑफर अपने 5G ग्राहकों के लिए पेश किया है। कंपनी इस नए ऑफर की जानकारी ग्राहकों को SMS के जरिए दे रही है।
Jio कंपनी 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने वाले एयरफाइबर प्लान लेकर आती है, जिनमें आपको 1 Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इन प्लान में OTT बेनेफिट्स शामिल है। इस ऑफर के तहत आपको एक 50 दिन चलने वाला भी ऑप्शन मिलने वाला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language