
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio ने एक बार फिर अपने करोड़ों ग्राहकों को खुश कर दिया है। Jio ने 84 दिनों की वैधता वाले दो शानदार प्लान्स पेश किए हैं, जो न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि ढेरों फ्री बेनिफिट्स के साथ आते हैं। ये प्लान्स खासकर उन यूजर्स के लिए हैं जो लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा की चाहते हैं। Jio के इन प्लान्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इनमें मुफ्त में OTT सब्सक्रिप्शन, 5G डेटा और रोजाना SMS मिलते हैं।
अगर आप 84 दिनों के लिए एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान चाहते हैं, तो Jio का ₹1029 वाला प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया हो सकता है। इस प्लान में यूजर को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी कुल 168GB डेटा पूरे 84 दिनों में। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। यूजर्स को रोज 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है, साथ ही Jio TV और Jio Cloud की सुविधा भी मिलती है। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आप Jio के 5G नेटवर्क से जुड़े हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मिलेगा।
जिन लोगों को OTT से ज्यादा खाने का शौक है, उनके लिए Jio ने ₹1028 वाला प्लान पेश किया है। यह प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और फ्री नेशनल रोमिंग दी जाती है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें Amazon Prime की जगह Swiggy का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यानी अगर आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसमें भी Jio की 5G सेवा का फायदा बिना किसी अतिरिक्त कीमत के लिया जा सकता है।
Jio की ये दोनों योजनाएं यह साबित करती हैं कि कंपनी कैसे अपने ग्राहकों की जरूरतों और बजट का ध्यान रखते हुए बेहतर से बेहतर सेवाएं देने की कोशिश कर रही है। 84 दिनों के रिचार्ज की सुविधा, अनलिमिटेड 5G डेटा, फ्री SMS और OTT/Swiggy जैसे बेनिफिट्स किसी भी यूजर के लिए काफी हैं। यही वजह है कि Jio के यूजर्स की संख्या 46 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। अगर आप भी लंबी वैधता और ढेरों फायदे चाहते हैं, तो Jio के ये 84-दिन वाले प्लान्स एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language