Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 05, 2023, 12:14 PM (IST)
Jio अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी के सात साल पूरे हो गए हैं और इस खुशी के मौके पर जियो यूजर्स को फ्री डेटा बांट रही है। जियो अपने कुछ प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) में यूजर्स को एडिशनल डेटा ऑफर कर रहा है। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। तय समय के भीतर रिचार्ज करने वाले यूजर्स इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। ऑफर्स के तहत 21GB तक फ्री डेटा और की बेनिफिट्स मिल रहे हैं। आइये, जानें कंपनी किन प्लान के साथ फ्री मोबाइल डेटा दे रही है और इसके लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं। और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम
जियो 7वीं एनिवर्सी को सेलिब्रेट करने के लिए फ्री डेटा बांट रही है। कंपनी के 299 रुपये, 749 रुपये और 2,999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) के साथ फ्री डेटा मिल रहा है। Jio के 299 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 7GB फ्री मोबाइल डेटा मिलेगा। वहीं, 749 रुपये वाले पैक के साथ 14GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, 2999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स 21GB डेटा पा सकते हैं। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
साथ ही, इस प्लान में कंपनी फ्री डेटा के साथ-साथ Ajio पर 200 रुपये का ऑफ, Netmeds पर 800 रुपये तक का डिस्काउंट, Swiggy पर 100 रुपये की छूट, McDonald से 149 रुपये की खरीदारी पर फ्री मील और Relaince Digital पर 10 प्रतिशत ऑफ दे रही है। इतना ही नहीं, फ्लाइट्स पर 1500 रुपये तक की छूट और Yatra से होटल बुक करने पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ध्यान रखें कि यह ऑफर 5 सितंबर यानी आज से 30 सितंबर, 2023 के बीच रिचार्ज करने वाले यूजर्स को ही मिलेगा। साथ ही, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री मोबाइल डेटा स्पेशल वाउचर्स के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को क्लेम करना होगा।
ऊपर बताए गए प्लान के साथ रिचार्ज करने के तुंरत बाद बेनिफिट्स यूजर्स के MyJio अकाउंट में पहुंच जाएंगे। एक्सट्रा डेटा MyJio ऐप में डेटा वाउचर्स के रूप में ऐड होगा। यूजर्स को ऐप में जाकर इसे रिडीम करना होगा। इस तरह आसानी से यूजर्स नए ऑफर का लाभ उठा पाएंगे।