comscore

Jio का तोहफा- 50GB JioAICloud स्टोरेज मिल रही फ्री, इन प्लान्स के साथ मिलेगा ऑफर

Jio ने अपने ग्राहकों को 50GB JioAICloud स्टोरेज फ्री देना शुरू कर दिया है। इन प्लान्स के साथ आपको मिलेगा फायदा। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 23, 2025, 11:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio ने अपने ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ JioAICloud स्टोरेज फ्री देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने AGM 2024 के दौरान 100GB तक फ्री JioAICloud स्टोरेज फ्री देने का ऐलान किया था। दिवाली के बाद चुनिंदा लोगों को प्लान्स के तहत 100GB एआई क्लाउड स्टोरज फ्री भी दी जा रही थी। हालांकि, अब कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इस सर्विस को लाइव कर दिया है। आइए जानते हैं किन प्लान्स के तहत मिलेगा जियो यूजर्स को फायदा। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

Jio AI-Cloud for Prepaid

प्रीपेड ग्राहकों की बात करें, तो Jio कंपनी 299 रुपये व इससे ज्यादा के सभी प्लान्स के साथ 50GB JioAICloud स्टोरेज फ्री दे रही है। इन सभी प्लान्स के साथ 50GB क्लाउड स्टोरेज को बंडल ऑफर के तहत पेश किया गया है। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio AI-Cloud for Postpaid

पोस्टेपड प्लान्स की बात करें, तो खबर लिखते वक्त कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स के साथ 50GB AI क्लाउड स्टोरज की सुविधा फ्री किया है। इनमें 349 रुपये, 449 रुपये, 649 रुपये , 749 रुपये और 1549 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं।

AGM 2024 में किया था ऐलान

Reliance Jio ने साल 2024 में आयोजित AGM के दौरान Jio AI-Cloud storage का ऐलान किया था, जिसका लाभ प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी ने इस सुविधा को “AI Everywhere for Everyone” पहल के तहत पेश किया था, जिसका उद्देश्य क्लाउड स्टोरेज और AI सर्विस को सभी के लिए एक्सेसबल बनाना है। इसमें यूजर्स फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स व डिजिटल कॉन्टेंट व डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं। जैसे कि हमने बताा कंपनी ने पिछले साल नवंबर में चुनिंदा ग्राहकों के लिए 100GB AI क्लाउड स्टोरेज को रोलआउट किया था। वहीं, अब इसे सभी यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। अगर आप जियो के प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहक हैं, तो आप इस सर्विस को ऊपर बताए गए प्लान्स के तहत बिल्कुल फ्री पा सकते हैं।