Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 28, 2025, 10:13 AM (IST)
Jio अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए हर दो से तीन महीने में नए रिचार्ज प्लान लॉन्च करता है। साथ ही, पुराने प्लान्स में बदलाव भी करता रहता है। यही कारण है कि अब कंपनी के प्लेटफॉर्म पर प्लान्स की संख्या ज्यादा हो गई है। इससे ग्राहकों के लिए सही प्लान का चयन करना मुश्किल हो गया है। इसलिए हम आपको यहां कंपनी के एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको डेली 2.5GB डेटा मिलेगा। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
जियो के जिस प्रीपेड प्लान की हम यहां बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 399 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, 100 SMS भी मिल रहे हैं। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
इस प्लान में Jio का Unlimited Offer भी मिल रहा है। इसके तहत नए यूजर्स को JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिन के लिए दिया जा रहा है। इसके साथ 50GB JioAICloud स्टोरेज और जियो टीवी का एक्सेस भी मिल रहा है।
कंपनी के अनुसार, यह प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए 28 दिन तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान यूजर्स ऊपर बताई गई सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे। इस प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज कराया जा सकेगा।
टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म से 799 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को हटाया था। यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए लाया गया था। इस प्लान में 84 दिन की वैधता दी जा रही थी। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे थे। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही थी। आपको बता दें कि यह पहला प्लान नहीं है, जिसे हटाया गया है। इससे पहले 249 रुपये वाले डेटा प्लान को भी बंद किया गया था।