
BSNL अपने यूजर्स के लिए गजब Winter Bonanza ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी एक गजब प्लान लेकर आई है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 1300GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है। ऑनलाइन मूवी, ऑनलाइन पढ़ाई और ऑफिस का काम करने वालों के लिए यह प्लान बहुत उपयोगी है। BSNL यह ऑफर देश के ज्यादातर सर्कल के लिए मौजूद है। हालांकि, दिल्ली और मुंबई वाले यूजर्स इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे। आइये, ऑफर की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
BSNL अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस Bharat Fiber के लिए Winter Bonanza ऑफर लेकर आया है। इसमें यूजर्स को 2000 रुपये से कम में छह महीने के लिए सुपरफास्ट FTTH इंटरनेट मिल रहा है।
इस ऑफर में Bharat Fiber यूजर्स को हर महीने 1300GB सुपरफास्ट FTTH इंटरनेट मिल रहा है। इसमें इँटरनेट की स्पीड 25 Mbps होगी। यूजर्स छब महीने तक हर महीने 1300GB डेटा का यूज कर पाएंगे। 1300GB डेटा खत्म होने के बाद भी वे 4 Mbps स्पीड पर इंटरनेट का यूज कर पाएंगे। इस पूरे प्लान की कीमत 1,999 रुपये है। इतना ही नहीं, इस दौरान यूजर्स इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल भी कर सकते हैं।
Winter just got better with BSNL Bharat Fibre!
Enjoy 6 months of superfast FTTH internet at speeds up to 25 Mbps with 1300 GB/month for just ₹1999.
Stay cozy, stay connected. #BSNLIndia #WinterBonanza #BSNLBharatFibre #HighSpeedInternet pic.twitter.com/OZ1g2254B8
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 11, 2024
इसका मतलब है कि ऑफर में यूजर्स को हर महीने 333 रुपये में 1300GB डेटा और अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल की सुविधा मिल रही है। अधिक इंटरनेट का यूज करने और कॉल करने वाले लोगों के यह ऑफर बहुत उपयोगी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में BSNL ने एक नई डायरेक्ट-टू-डिवाइस (डी2डी) सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी लोगों के बाद कॉल और मैसेज कर पाएंगे। यह सर्विस आपातकालीन स्थितियों में काफी उपयोगी है, जिससे आप सैटेलाइट के जरिए से कॉल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language