
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 28, 2025, 01:04 PM (IST)
BSNL (भात संचार निगम लिमिटेड) कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में नए OTT प्लान्स शामिल कर लिए हैं। इन ओटीटी प्लान्स में यूजर्स को एक नहीं बल्कि एक-साथ 17 से ज्यादा OTT प्लान्स का फ्री एक्सेस मिलेग। ये कंपनी के 3 एंटरटेनमेंट प्लान हैं, जिसकी कीमत महज 28 रुपये से शुरू होती है। इन प्लान्स में 28 रुपये, 29 रुपये और 151 रुपये वाला प्लान शामिल हैं। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए BSNL के नए Entertainment प्लान की जानकारी दी है। इस पोस्ट में कंपनी ने 151 रुपये वाले प्लान की जानकारी दी है। इसके अलावा, कंपनी के पोर्टफोलियो में 28 रुपये और 29 रुपये का सस्ता प्लान भी शामिल है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
Stream 450+ Live TV Channels & 25+ OTTs with BSNL BiTV Premium Pack – All-In-One Entertainment at ₹151!
Get it now: https://t.co/0lA2HY4IOJ#BSNL #BSNLIndia #DigitalIndia #BiTV #Entertainment pic.twitter.com/VQ6e946dWx
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 28, 2025
BSNL Rs 28 Plan- कंपनी के 28 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को एक-साथ 7 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। इन प्लेटफॉर्म में Lionsgate Play, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Nammflix, Gujari और Friday आदि शामिल है। इसमें 9 कॉम्पलिमेंट्री ओटीटी भी मिलते हैं।
BSNL Rs 29 Plan- 29 रुपये की बात करें, तो यह प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 7 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है। हालांकि, इस प्लान में आपको ShemarooMe 2. LIONSGATEPLAY 3. Dangal Play 4. VROTT 5. Premiumflix 6. Gujari 7. Fridaay जैसे प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। इसमें भी 9 ओटीटी कॉम्पलिमेंट्री मिलेंगे।
BSNL Rs 151 Plan- 151 रुपये का प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 7 नहीं बल्कि 17 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। इन प्लेटफॉर्म में SonyLIV, ShemarooMe, LionsgatePlay, SunNXT, DollywoodPlay, ETV Win, Aha, Aha Tamil, Dangal Play, Chaupal, Shorts, Chaupal Bhojpuri, VROTT, Premiumflix, Nammaflix, और Gujari आदि शामिल है। इसमें भी अलग से 9 ओटीटी कॉम्पलिमेंट्री मिलेंगे।