Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Oct 22, 2025, 05:30 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली स्पेशल प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को खासतौर पर सीनियर सिटीजन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो कि हाल ही में स्मार्टफोन में स्विच हुए हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को सिंगल चार्ज पर पूरे सालभर तक की वैलिडिटी प्राप्त होगी। इस प्लान में आपको 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। आइए जानते हैं ऑफर, प्लान और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: BSNL ने फिर लॉन्च किया वायरल 1 रुपये वाला Freedom Plan, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने इसे BSNL Samman Plan Offer नाम दिया है। जैसे कि हमने बताया यह ऑफर खासतौर पर सीनियर सिटीजन यूजर्स के लिए पेश किया गया है, जो कि हाल ही में स्मार्टफोन यूजर के तौर पर स्विच हुए हैं। इस प्लान के तहत उन्हें कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और एक-से-बढ़कर-एक टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेंगे। और पढें: BSNL का 20GB डेटा प्लान, कीमत 105 रुपये
Celebrate connectivity this festive season with the BSNL Samman Offer!
Exclusively for new senior citizens users, enjoy 2GB/day data, unlimited voice calls, 100 SMS/day, and a free BiTV subscription for 6 months – all valued at ₹1812!
Offer valid from 18 Oct – 18 Nov 2025… pic.twitter.com/x0Er34qnsS
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 21, 2025
कंपनी ने BSNL Samman ऑफर 1812 रुपये के प्लान के साथ पेश किया है, जिसके लिए उन्होंने Connecting Generations with Care का नाम दिया है। इस ऑफर के तहत प्लान में यूजर्स को 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है। साथ ही आप डेली 100 फ्री SMS भी भेज सकेंगे। यह प्लान BiTV सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है, जिसमें आपको 6 महीने तक का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही इस ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर 18 अक्टूबर से लाइव हो गया है, जो कि 18 नवंबर तक जारी रहने वाला है। कंपनी इस रिचार्ज के तहत यूजर्स को फ्री SIM प्रोवाइड कर रही है। अगर आप प्राइवेट टेलीकॉम यूजर्स हैं, तो भी आप बीएसएनएल में स्विच करने के लिए इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।