
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 23, 2024, 01:30 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने यूजर्स के लिए कम दाम में धाकड़ बेनेफिट्स वाले प्लान्स लेकर आती रहती है। वहीं, अब कंपनी ने अपने मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान में अपग्रेड किया है। अब यह प्लान यूजर्स को पहले से बेहतर डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड कर रहा है। सिर्फ बेहतर डेटा ही नहीं बल्कि इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट भी मिलेगा। यह कंपनी का 599 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान है। यह प्लान अब यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा स्पीड में डेटा प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं इस प्लान से पुराने और नए अपग्रेड से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL कंपनी ने साल 2020 में अपने ग्राहकों के लिए 599 रुपये वाला Fibre Basic Plus प्लान लॉन्च किया था। उस वक्त इस प्लान में यूजर्स को 60 Mbps डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ 3.3TB मंथली डेटा प्रोवाइड किया जाता था। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाती थी। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
हालांकि, अब कंपनी ने प्लान के बेनेफिट्स को अपग्रेड कर दिए हैं। अब इस प्लान में यूजर्स को 60 Mbps डाउनलोड और अपलोड स्पीड की जगह 100 Mbps की डाउनलोड व अपलोड स्पीड प्राप्त होगी। यह प्लान आपको अब 4000GB मंथली डेटा प्रोवाइड करेगा। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps रह जाती है। डेटा के अलावा, इस प्लान में लोकल व STD अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
आपको बता दें, बीएसएनएल ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में एक और 599 रुपये का फाइबर प्लान शामिल है। हालांकि, इस प्लान के बेनेफिट्स दूसरे प्लान से थोड़े अलग हैं। यह प्लान आपको 75 Mbps स्पीड के साथ 4000GB डेटा प्रोवाइड करता है। इस प्लान में आपको डेटा व कॉलिंग के लिए Disney+ Hotstar Super का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अगर आप मनोरंजन के लिए किसी पैक की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बीएसएनएल का यह 599 रुपये वाला प्लान बेस्ट रहेगा।
वहीं, आप हाई-स्पीड में ज्यादा डेटा चाहते हैं, तो आप बीएसएनएल के दूसरे 599 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। यह प्लान 100 Mbps स्पीड में 4000GB मंथली डेटा प्रोवाइड करते हैं। यह प्लान डेटा के साथ कॉलिंग बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करता है। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हैं, तो यह पैक आपके काफी काम आएगा।