
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लेकर आती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई तरह सस्ते और शानदार फीचर्स वाले फोन शामिल हैं। आज हम आपके लिए कंपनी के एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान की जानकारी लेकर आए हैं। यह प्लान यूजर्स को 500 से कम की कीमत में लंबी वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और SMS जैसे बेनेफिट्स मिलेंगे। यहां जानें डिटेल्स।
कंपनी BSNL अपने पोर्टफोलियो में कई कम कीमत वाले शानदार प्लान लेकर आती है। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। इस प्लान की कीमत 485 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 80 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आइए जानते हैं सभी बेनेफिट्स।
One recharge, 80 days of nonstop connectivity.
Unlimited calls, 2GB/day, and 100 SMS/day—all for just ₹485.
Stay connected without the hassle.
Recharge Now: https://t.co/OlK8NMwaoc#BSNLIndia #StayConnected #BSNLPrepaid pic.twitter.com/mB33VNOPl6
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 18, 2025
कंपनी के 485 रुपये के रिचार्ज प्लान बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का भी एक्सेस मिलता है। साथ ही आप डेली 100 फ्री SMS इस प्लान के तहत भेज सकते हैं।
अगर आप BSNL ग्राहक हैं और कम दाम में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट साबित होगा। इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS जैसे सभी बेनेफिट्स मिलेंगे।
अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियो की बात करें, तो कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में 84 दिन के प्लान्स लेकर आती है। इन प्लान्स की कीमत 500 से 600 रुपये के बीच होती है। इन प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनेफिट्स मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language