
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आती है। अगर आप कम से कम खर्च में खूब सारा डेटा एक्सेस पाना चाहते हैं और डेटा के अलावा आपको कॉलिंग व SMS बेनेफिट की सुविधा चाहिए, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको कंपनी के एक जबरदस्त पोस्टपेड प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि कम कीमत में यूजर्स को काफी सारा डेटा बेनेफिट प्रोवाइड करता है। डेटा के अलावा, इसमें कई अन्य टेलीकॉम बेनेफिट्स भी शामिल है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
अगर आप कम कीमत में ज्यादा डेटा वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। दरअसल, यह भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी का एक पोस्टपेड प्लान है। इस प्लान की कीमत महज 399 रुपये है। 400 रुपये से कम का प्लान यूजर्स को कई सारे बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है।
Enjoy 70 GB Data, Unlimited Calls, and 100 SMS/Day, all in one affordable plan.
Stay connected without worry!Get more for less with BSNL Postpaid Plan 399.#BSNLPostpaid #BSNLIndia #ConnectingWithCare #AffordablePlan #StayConnected pic.twitter.com/BsrJIK62HD
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 8, 2025
बेनेफिट्स की बात करें, तो BSNL के 399 रुपये वाले इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 70GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके साथ 210GB डेटा रोलओवर की सुविधा शामिल है। इतना ही नहीं यह प्लान सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि यूजर्स को कॉलिंग सर्विस भी प्रोवाइड करता है। इस प्लान के तहत यूजर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा, आप डेली 100 फ्री SMS भी इस प्लान के तहत भेज सकते हैं। BSNL कंपनी अपने 1 रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को एक साथ कई सारे बेनेफिट्स प्रोवाइड कर रही है। इस प्लान को आप BSNL कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट व ऐप के जरिए एक्टिवेट करा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language