
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया लिमिटेड पीरियड ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रोवाइड कर रही है। बीएसएनएल ने इस ऑफर की जानकारी अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए दी। आपको बता दें, कुछ समय पहले ही कंपनी ने दिवाली ऑफर के तहत अपने कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा देने का ऐलान किया था। इन प्लान की कीमत 251 रुपये, 299 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये है। आइए जानते हैं नए ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
BSNL ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए नए ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने ग्राहकों को जानकारी दी है कि वह अब 2,999 रुपये के सुपररिचार्ज प्लान के साथ एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रोवाइड कर रही है। हालांकि, यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो कि कुछ केवल कुछ समय के लिए ही उपलब्ध होगा। यह ऑफर 1 मार्च तक के लिए वैध है। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हैं और जल्द ही नया रिचार्ज कराने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। कंपनी इस 2,999 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है।
Supercharge your connectivity with BSNL!
Unlock an extra 30 days of unlimited calling and data when you recharge with #PV2999. Stay connected, stay limitless!#RechargeNow: https://t.co/N7nS6NHhzu (For NZ,WZ& EZ) https://t.co/s6KNI4ijaZ (For SZ)#BSNL #RechargeRewards pic.twitter.com/tR15ruD9Bj— BSNL India (@BSNLCorporate) December 11, 2023
बीएसएनएल कंपनी के 2,999 रुपये के प्लान की बात करें, तो यह कंपनी का लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, नए ऑफर के तहत नेक्सट रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को इस प्लान में 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी, जिसके साथ इस प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 395 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होगी।
बेनेफिट्स की बात करें, तो BSNL का यह प्लान यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस देता है। नए ऑफर के तहत अब यूजर्स को प्लान में 395 दिन तक रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से यह प्लान यूजर्स को कुल मिलाकर 1,185GB डेटा का एक्सेस देने वाला है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद प्लान के तहत मिलने वाले डेटा की स्पीड घटकर 40 kbps हो जाएगी। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language