comscore

BSNL के ग्राहकों को लगा झटका, बंद हुआ ये सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

BSNL का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान बंद हो गया है। इसमें 1000GB डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। इससे पहले 275 और 775 रुपये वाले प्लान को पोर्टफोलियो से हटाया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 20, 2023, 01:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BSNL का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान बंद हो गया है।
  • इस प्लान में 1000GB डेटा मिलता था।
  • इससे पहले 275 और 775 रुपये वाले प्लान को प्लेटफॉर्म से हटाया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने सबसे सस्ते 329 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को पोर्टफोलियो से हटा दिया है। कंपनी के इस प्लान में उपभोक्ताओं को 20Mbps की स्पीड से 1TB यानी 1000GB डेटा मिलता था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले जुलाई में इस प्लान को छह सर्कल कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षद्वीप को छोड़कर अन्य सर्कल से हटा दिया गया था। हालांकि, अब यह प्लान पूरी तरह से बंद हो गया है। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

329 रुपये वाले प्लान में मिलते थे ये बेनेफिट

बीएसएनएल इस प्लान में 20Mbps की स्पीड से 1000GB डेटा ऑफर करता था। अगर यूजर डेटा समय से पहले खत्म कर देते थे, तो स्पीड को घटाकर 2Mbps कर दिया जाता था। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती थी। लेकिन, प्लान के साथ ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलती थी। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

अगर आप अभी तक इस प्लान का उपयोग करते थे और अब आप सोच रहे हैं कि कौन-सा प्लान चुनें, तो आपको बता दें कि आपके लिए 399 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। इसमें आपको 30Mbps की स्पीड से 1TB इंटरनेट डेटा मिलेगा। यदि आप समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो आपके प्लान में मिलने वाली स्पीड को घटाकर 4Mbps कर दिया जाएगा।

इससे पहले बंद हुए ये ब्रॉडबैंड प्लान

याद दिला दें कि BSNL ने पिछले साल 275 और 775 रुपये वाले प्लान को बंद किया था। मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो 275 रुपये वाले प्लान में 75 दिन की समय सीमा के साथ 3.3TB डेटा ऑफर किया जा रहा था। साथ ही, इसमें OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती थी।

अब 775 रुपये वाले प्लान पर आए तो इसमें 100Mbps की स्पीड से 3.3TB डेटा दिया जा रहा था। इसके अतिरिक्त प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स मिलते थे।