
BSNL कंपनी अपने सस्ते और बढ़िया रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel-Jio-Vi ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से काफ लोग सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल में पोर्ट करा चुके हैं। वैसे तो कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज मौजूद हैं। हालांकि, कंपनी अपने पोर्टफोलियो में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा दिन चलने वाले प्लान्स भी लेकर आती है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि 365 यानी 1 साल नहीं बल्कि 395 दिन तक वैध रहता है। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।
BSNL कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इन प्लान्स में कई सस्ते प्लान्स मौजूद है, लेकिन आज हम आपको बीएसएनएल एक लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की जानकारी यहां देंगे। जैसे कि हमने बताया इस प्लान में आपको 365 दिन की जगह 395 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो वे अपने पोर्टफोलियो में मैक्स 365 दिन तक की ही वैलिडिटी प्रोवाइड करकी है।
BSNL के इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। इस प्लान में आपको 395 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। इसके अलावा, प्लान आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी देता है। साथ ही प्लान में आप रोजाना 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।
जहां BSNL कंपनी 2,399 रुपये की कीमत में यूजर्स को 395 दिन चलने वाला प्लान प्रोवाइड कर रही है। वहीं दूसरी ओर प्राइवेटी टेलीकॉम कंपनियां Airtel-Jio-Vi इस कीमत में मुश्किल से 1 साल की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आती है। Airtel-Jio कंपनी 3,599 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी देती है। वहीं, Vi 3499 में 365 दिन का डेली डेटा प्लान लेकर आती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language