Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 25, 2024, 08:41 PM (IST)
BSNL 300 Days Validity Plan: जब से Jio-Airtel के प्लान्स महंगे हुए हैं, तब से यूजर्स की दिलचस्पी BSNL (भारतीय टेलीकॉम निगम लिमिटेड) कंपनी की तरह ज्यादा बढ़ती दिख रही है। अगर आप बीएसएनएल में स्विच करने की सोच रहे हैं या स्विच कर चुके हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको बीएसएनएल कंपनी के एक ऐसे रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि 300 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। Airtel-Jio कंपनी जहां 84 दिन के बाद सीधे 365 दिन की वैलिडिटी का ऑप्शन लाती हैं, वहीं बीएसएनएल किफायती 300 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आता है। यहां जानें इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL यूजर्स की हुई मौज, 3GB रोजाना डेटा ऑफर फिर बढ़ा, जानें नई तारीख
BSNL के इस प्लान की कीमत 797 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को 300 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। 800 से कम की कीमत में आने वाले प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 kbps रह जाती है। और पढें: BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, लॉन्च हुई VoWiFi कॉलिंग सेवा, बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे Call
इसके अलावा, बीएसएनएल का यह प्लान आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा भी देता है। आप इस पैक के साथ लोकल व STD कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यह प्लान आपको रोजाना 100 फ्री SMS भेजने की भी सुविधा देता है। और पढें: BSNL का 149 रुपये वाला प्लान, 21 दिन तक मिलेगा ये सब
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी भले ही 300 दिन की हो, लेकिन इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स 60 दिन तक की वैध रहते हैं। इस रिचार्ज के साथ आपको बीएसएनएल नंबर 300 दिन तक एक्टिव रहने वाला है। हालांकि, डेटा, कॉलिंग व SMS जैसे बेनेफिट्स आपको सिर्फ 60 दिन यानी दो महीने ही प्राप्त होंगे। यदि आपको अपना सिर्फ नंबर चालू रखना है, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है। इसमें 2 महीने के टेलीकॉम बेनेफिट्स और 300 दिन तक सिम एक्टिवेट रहता है।