13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL Q-5G FWA प्लान्स का ऐलान, कीमत 999 रुपये से शुरू

BSNL Q-5G FWA: लंबे इंतजार के बाद बीएसएनएल 5G सर्विस की एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने दो 5G प्लान से पर्दा उठाया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 22, 2025, 12:24 PM IST

BSNL (16)

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद फाइनली अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे BSNL Q-5G FWA (fixed wireless access) नाम दिया है। यह सर्विस अन्य टेलीकॉम की 5G सर्विस से काफी अलग है। अन्य कंपनियों की 5G सर्विस को एक्सेस करने के लिए आपको सिम की जरूरत पड़ती है, लेकिन बीएसएनएल की इस सर्विस के लिए आपको सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने BSNL Q-5G FWA प्लान्स का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और इन्हें अभी कौन एक्सेस कर सकेगा।

कंपनी ने BSNL Q-5G FWA प्लान्स का ऐलान कर दिया है। इस सर्विस को अभी हैदराबाद समेत कुछ शहरों में उपलब्ध कराया गया है। सितंबर महीने तक यह सुविधा Bengaluru, Pondicherry, Visakhapatnam, Pune, Gwalior और Chandigarh जैसे शहरों में भी उपलब्ध करा दी जाएगी। कंपनी ने BSNL Q-5G FWA के तहत दो प्लान्स का ऐलान किया है। इन प्लान्स की कीमत 999 रुपये प्रति महीना और 1499 रुपये प्रति महीना है। हालांकि, आने वाले दिनों में अन्य प्लान्स से भी पर्दा उठाया जा सकता है।

BSNL Q-5G FWA Plans Listed

PIB की प्रेस रिलीज के मुताबिक, BSNL Q-5G FWA के 999 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को 100 Mbps हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करता है। वहीं, दूसरी ओर 1499 रुपये वाले प्लान में 300 Mbps स्पीड प्राप्त होती है।

TRENDING NOW

SIM-less 5G

जैसे कि हमने बताया बीएसएनएल की यह सर्विस अन्य टेलीकॉम कंपनियों की 5G सर्विस से अलग है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों की 5G सर्विस को एक्सेस करने के लिए फोन में सिम की जरूरत होती है। हालांकि, बीएसएनएल की यह एक सिम-लेस 5G सर्विस है। यह एक डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस है, जिसमें फिजिकल सिम की जरूरत नहीं पड़त। यह प्लग-एंड-प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसके लिए CPE डिवाइस की जरूरत होती। यह डिवाइस ऑटोमैटिकली BSNL नेटवर्क से कनेक्ट होकर हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेगा। फिलहाल, कंपनी ने इस सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च किया है, जो कि कुछ ही शहरों में उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language