
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने 1499 और 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में समय सीमा घटा दी है। अब यूजर्स को इन दोनों रिचार्ज प्लान में पहले की तुलना में अब कम वैधता मिलेगी। हालांकि, इन पैक में मिलने वाले बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि ये दोनों कंपनी की लॉन्ग-टर्म प्लान हैं, जो यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। इन्हें खूब रिचार्ज कराया जाता है।
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल ने 2399 और 1499 रुपये वाले पैक की वैधता को कम किया है। 2399 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को 425 दिन की जगह 395 दिन की समय सीमा मिलेगी। वहीं, 1499 रुपये वाले प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी को 365 से घटाकर 336 दिन कर दिया गया है।
अब बेनेफिट्स की बात करें, तो कंपनी 2399 वाले प्लान में इंटरनेट उपयोग करने के लिए रोजाना 2GB डेटा दे रही है। इस पैक में 100SMS रोज दिए जा रहे हैं। घंटो बात करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिल रही है।
1499 रुपये वाले प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस पैक में 24GB डेटा मिलता है। साथ ही, डेली 100SMS भी मिलते हैं, मगर इसमें और ऊपर बताए गए प्लान में OTT की सब्सक्रिप्शन नहीं दी जा रही है।
बताते चलें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले महीने यानी मार्च में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान की कीमत 750 रुपये है। इस पैक में रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है। यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 100SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
इस प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 180 दिन की है। इस रिचार्ज प्लान को GP-2 यूजर्स के लिए बाजार में उतारा गया है। जीपी-2 कंपनी के वो यूजर हैं, जो प्लान खत्म होने के 7 दिन के भीतर रिचार्ज नहीं कराते हैं। ऐसे ही उपभोक्ताओं को GP-2 यूजर कहा गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language