
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों के लिए 2 नए सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है, जो कि समय-समय पर सस्ते नए प्लान व ऑफर्स लेकर आती रहती है। ऐसे ही दो प्लान कंपनी ने लॉन्च कर दिए हैं, जिनकी कीमत 70 रुपये से भी कम है। ये दोनों ही कंपनी के डेटा वाउचर्स हैं, जिसमें यूजर्स को डेली डेटा की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं इन दोनों प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 70 रुपये से कम की कीमत में 2 नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 58 रुपये और 59 रुपये हैं। जैस कि हमने बताया ये कंपनी के नए डेटा वाउचर्स है। ऐसे में ये प्लान यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा प्रोवाइड करेंगे।
कंपनी के 58 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में 7 दिन की वैलिडिटी मिलती है। BSNLका यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा की सुविधा देता है। 7 दिन के हिसाब से 58 रुपये के इस प्लान में आपको 14GB डेटा की सुविधा मिलेगी। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाएगी। डेटा के अलावा, इस प्लान में कॉलिंग व SMS की सुविधा को शामिल नहीं किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर BSNL के 59 रुपये वाले नए प्लान में भी 7 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, यह प्लान आपको सिर्फ 1GB डेली डेटा देगा। 7 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से 59 रुपये का प्लान आपको कुल 7GB डेटा मिलेगा। अंतर यह है कि 59 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में भी SMS बेनेफिट शामिल नहीं है।
ये दोनों ही प्लान यूजर्स को डेली एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा दूर करेंगे। इसके अलावा, इन प्लान का इस्तेमाल आप दूर-दराज वाले इलाकों में भी कर सकते हैं जहां सिर्फ BSNL नेटवर्क ही उपलब्ध होता है। ये प्लान आपको कम कीमत में डेटा व कॉलिंग की सुविधा प्रोवाइड करेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language