Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 03, 2025, 10:35 AM (IST)
BSNL ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 300 रुपये से भी कम है। कम दाम में लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी कई धमाकेदार बेनिफिट्स दे रही है। बता दें कि इस प्रीपेड प्लान को एक डेटा वाउचर के तौर पर लाया गया है। इस समय IPL 2025 चल रहा है और कंपनी यह प्लान उन यूजर्स के लिए लाई है, जिन्हें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए कई मोबाइल डेटा की जरूरत होती है। प्लान की सारी डिटेल नीचे दी गई है। और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने एक नया डेटा वाउचर लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 251GB FUP (fair usage policy) डेटा दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि FUP डेटा केवल तभी यूज किया जा सकता है, जब यूजर्स के पास बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान हो। इसका मतलब है कि केवल इस प्लान से रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स डेटा का यूज नहीं कर पाएंगे। उन्हें एक बेस प्लान की भी जरूरत होगी। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
ध्यान रखें कि BSNL के इस प्लान की कीमत 251GB रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी एक रुपये में 1GB डेटा दे रही है। BSNL के यह प्लान की वैलेडिटी 60 दिन यानी पूरे दो महीने है। अधिक डेटा का यूज करने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान काफी अच्छा और सस्ता है। हालांकि, इसका यूज करने के लिए एक बेस प्लान की जरूरत होगी। उसके बिना वे इस डेटा का यूज नहीं कर पाएंगे। IPLS 2025 देखने के अलावा, ऑनलाइन मूवी देखने वाले, घर से ऑफिस का काम करने वाले और अन्य लोगों के लिए भी यह प्लान काफी उपयोगी साबित हो सकता है। सस्ते में इतना ज्यादा डेटा मिलना किसी भी यूजर्स के लिए लाभदायक है। इस तरह कि और भी कई डेटा वाउचर कंपनी अपने यूजर्स को ऑफर करती है। यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी सिलेक्ट कर सकती है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम