17 Jul, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL का धमाका- महीनेभर चलने वाला नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लॉन्च, विदेश में डेटा-कॉलिंग की नो-टेंशन

BSNL कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक लॉन्च कर दिया है। प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS सभी बेनेफिट्स मिलेंगे।

Published By: Manisha

Published: May 21, 2025, 09:02 PM IST

BSNL (15)

BSNL कंपनी ने अपने ग्राहकों को लिए स्पेशल इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की खासियत इसकी लंबी वैलिडिटी है। यह प्लान 1 दिन या फिर 1 हफ्ते के लिए नहीं बल्कि 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें, इन दिनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में मौजूद इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को अपग्रेड कर रहे हैं। इसी दौरान सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान लॉन्च किया है। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।

BSNL India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट शेयर करके नए प्लान की जानकारी दी है। इस प्लान की कीमत 5399 रुपये है। यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है। अगर आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके काफी काम आ सकता है। बीएसएनएल का यह इंटरनेशनल रोमिंग प्लान 18 देशों में उपलब्ध होगा।

BSNL Rs 5399 Plan Benefits

बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, आप डेली 15 SMS भेज सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्लान आपको 30 मिनट वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी देता है। इस तरह बीएसएनएल का यह प्लान यूजर्स को प्रतिदिन 180 रुपये में ढेर सारे टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा।

Airtel-Vi इंटरनेशनल रोमिंग प्लान

हाल ही में Airtel-Vi प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मौजूदा इंटरनेशनल रोमिंग पैक को अपग्रेड किया है। Airtel ने 899 रुपये वाले प्लान को अपग्रेड करके 1098 रुपये का किया है। यह प्लान 3GB डेटा एक्से, 200 मिनट कॉलिंग और 20 SMS की सुविधा देता है। यह प्लान 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

TRENDING NOW

Vodafone Idea ने कई पोस्टपेड इंटरनेशनल रोमिंग पैक को अपग्रेड किया है। पहले यह प्लान 500MB डेटा देता था, जो कि अब 1GB डेटा देगा। वहीं, 2999 वाले प्लान में 5GB डेटा के अलावा 10GB डेटा मिलता है। 3999 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा की जगह 30GB डेटा का एक्सेस मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language