Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 12, 2024, 12:28 PM (IST)
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने देश में नेशनल वाईफाई रोमिंग सर्विस को लॉन्च कर दिया है। यह सेवा BSNL FTTH (fiber-to-the-home) यूजर्स को कंपनी के नेटवर्क से सीधा जोड़ेगी, जिससे वे हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बता दें कि वर्तमान में बीएसएनएल एफटीटीएच यूजर को उस ही लोकेशन पर इंटरनेट सर्विस मिलती है, जहां राउटर लगा है। हालांकि, नए सर्विस के आने के बाद यूजर्स पूरे देश में कहीं भी सुपर फास्ट इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। और पढें: BSNL लेकर आया खास ऑफर, कम दाम में मिलेंगे खास ब्रॉडबैंड प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कहा कि नेशनल वाईफाई रोमिंग सेवा सिंपल और सिक्योर है। इसके आने से यूजर्स देश में कहीं से भी इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी ने आगे यह भी कहा कि यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र में रहता है और वहां बीएसएनएल वाई-फाई मौजूद है, तो वह उस कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएगा। और पढें: BSNL Fiber Ruby OTT Plan: 9500GB डेटा, 1Gbps स्पीड, फ्री OTT वाला नया प्लान, ऐसे होगी 6000 रुपये की बचत
इस सर्विस को यूज करने के लिए यूजर्स को https://portal.bsnl.in/ftth/wifiroaming वेबसाइट पर जाना होगा। यहां एफटीटीएच कनेक्शन और मोबाइल नंबर एंटर करके वेरिफाई करना होगा। इसके बाद सुपरफास्ट डेटा मिलना शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस सेवा का आने से कंपनी को अलग पहचान मिलने के साथ प्राइवेट टेलीकॉम जाइंट्स Jio और Airtel को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, 6500GB हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेगा फ्री OTT का मजा
टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने पिछले महीने अपना लोगो बदला। साथ ही, टैगलाइन में भी बदलाव किया। इतना ही नहीं यूजर्स के लिए 7 नई सेवाएं भी पेश की। सबसे पहले लोगो की बात करें, तो इसके सर्किल में ग्रे की बजाय भगवा रंग है। इसके आसपास सफेद और हरे रंग के एरो बने हैं। इसके नीचे कनेक्टिंग भारत लिखा है।
कंपनी की ओर से IFTV के तहत फाइबर बेस्ड लाइव टीवी सर्विस शुरू की गई। इसके तहत 500 से ज्यादा प्रीमियम चैनल मिलेंगे। इसके अलावा, Any Time SIM (ATS) Kiosks और Direct to Device service को भी पेश किया गया।