
BSNL Mothers Day Special Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल मदर्स डे स्पेशल ऑफर पेश कर दिया है। इस साल 11 मई को Mother’s Day मनाया जा रहा है। ऐसे में मदर्स डे से पहले भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश कर दिया है। इन ऑफर के तहत कंपनी अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के तहत एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रोवाइड कर रही है। इन प्लान्स में यूजर्स को 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस खास ऑफर से जुड़ी डिटेल्स।
BSNL India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Mothers Day स्पेशल ऑफर का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस ऑफर के तहत अपने दो मौजूदा प्रीपेड प्लान के बेनेफिट्स में बढ़ोतरी की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर 7 मई यानी कल से लागू होगा और 14 मई तक जारी रहेगा। इसका मतलब यह है कि 4 मई से 7 मई के बीच बीएसएनएल रिचार्ज कराने पर आपको यह बेनेफिट प्राप्त होगा।
Special gift on the occasion of Mother’s Day. Recharge for your mother and BSNL gives extra validity.
Offer valid from 7th May to 14th May 2025.Recharge via the BSNL Website – https://t.co/eiDdBNja1p
Or
Recharge through #BSNLSelfcareApp#MothersDayWithBSNL #BSNLIndia… pic.twitter.com/U4HWEp6jQ3— BSNL India (@BSNLCorporate) May 6, 2025
ये दो प्लान्स 1999 रुपये और 1499 रुपये के हैं। ये दोनों ही कंपनी के दो लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है, लेकिन मदर्स डे के मौके पर कंपनी इन प्लान्स के तहत यूजर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। 1999 रुपय के BSNL प्लान की बात करें, तो यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, मदर्स डे के मौके पर यह प्लान 380 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड कर रहा है। वहीं, 1499 रुपये का प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें नए ऑफर के तहत आपको 365 दिन की वैलिडिटी प्राप्त होगी।
1999 Plan Benefits- बीएसएनएल के 1999 रुपये के प्लान की बात करें, तो यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जो कि अब 380 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 600GB डेटा और 100 SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।
1499 Plan Benefits- बीएसएनएल के 1499 रुपये के प्लान की बात करें, तो यह प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जो कि अब 365 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 24GB डेटा और डेली 100 SMS बेनेफिट्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language