
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों ही कंपनी के डेटा वाउचर्स हैं, जो कि यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पूरा करेंगे। जैसे कि हमने बताया ये कंपनी के डेटा वाउचर्स हैं, ऐसे में ये प्लान यूजर्स को डेटा के अलावा अन्य टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड नहीं करेंगे। कॉलिंग आदि के लिए आपको अलग से अन्य बेस प्लान की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं इन प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
BSNL के इन नए प्लान की कीमत 91 रुपये और 288 रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने अपने इन दो नए डेटा वाउचर्स को पूरा भारत में उपलब्ध नहीं कराया है। यह प्लान अभी केवल चैन्नई सर्कल में लाइव हुआ है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इन प्लान को अन्य सर्कल्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
BSNL के 91 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 600MB डेटा की सुविधा मिलती है, जिसका इस्तेमाल आप 7 दिनों तक कभी भी कर सकते हैं। इसके अलावा, बीएसएनएल के इस प्लान में 700 SMS फ्री मिलत हैं।
यह पहला ऐसा डेटा वाउचर है, जो कि यूजर्स को डेटा के साथ एसएमएस बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा। आमतौर पर डेटा वाउचर में डेटा के अलावा अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स प्रोवाइड नहीं किए जाते।
288 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान का रूख करें, तो यह प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 60 दिन तक की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक घट जाती है। जिन यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ डेली एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ती है, वो लोग बीएसएनएल के इस नए प्लान के साथ जा सकते हैं। हालांकि, कॉलिंग और SMS सुविधा के लिए ग्राहकों को बीएसएनएल के अन्य प्लान के साथ जाना पड़ेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language