

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान लेकर आती है। इनमें कई डेटा वाउचर्स भी मौजूद है। लॉकडाउन के दौरान 2020 में कंपनी ने 151 रुपये का डेटा वाउचर लॉन्च किया था। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया था, जो कि Work From Home कर रहे थे। यह प्लान यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ खूब सारा डेटा प्रोवाइड करता था। हालांकि, लॉकडाउन के बाद 2022 में कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी कम कर दी थी। अब-तक इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी। हालांकि, अब एक बार फिर से सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। आइए जानते हैं अब यह प्लान कब-तक रहेगा वैध।
BSNL के इस डेटा वाउचर की कीमत 151 रुपये है। इस प्लान में अब-तक 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। वहीं, अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी बढ़ा दी है। इस प्लान में अब यूजर्स को 2 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इस हिसाब से यह प्लान अब पूरे 30 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा।
जैसे कि हमने बताया बीएसएनएल कंपनी ने साल 2020 में 151 रुपये की कीमत वाला यह डेटा प्लान लॉन्च किया था। उस वक्त वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा देने के लिए यह डेटा पेश किया गया है। पहले इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की ही थी, लेकिन 2022 में कंपनी ने इसकी वैलिडिटी 2 दिन कम कर दी थी। इसके बाद से ही यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता था। वहीं, अब एक बार फिर कंपनी ने इसकी वैलिडिटी में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद आपको यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ प्राप्त होगा।
बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 40GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में Zing का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
अगर आप रोजाना काफी ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो बीएसएनएल का यह प्लान आपके लिए है। यह प्लान अब पूरे 1 महीने के लिए आपको 40GB डेटा का एक्सेस देगा। इस 40GB डेटा का आप 30 दिन तक कितना भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बीएसएनएल का केवल डेटा पैक है। इस प्लान में SMS और कॉलिंग बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं। इसके लिए आपको एक अलग बेस प्लान की आवश्यकता होगी। अन्य बेस प्लान के साथ आपको डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली डेटा जैसे बेनेफिट्स प्राप्त होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language