Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2025, 05:40 PM (IST)
BSNL Holi Dhamaka offer: भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए खास होली ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने लॉन्ग-टर्म चलने वाले प्लान की वैलिडिटी में इजाफा कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कंपनी का 1 साल यानी 365 दिन चलने वाला प्लान नहीं बल्कि 395 दिन चलने वाला खास प्लान है। BSNL के होली ऑफर के तहत अब कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी और ज्यादा बढ़ा दी है। यहां जानें ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL India ने अपने X हैंडल के जरिए Holi Dhamaka ऑफर का ऐलान किया है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का लॉन्ग टर्म चलने वाला प्लान है। प्लान की कीमत 2399 रुपये है। बीएसएनएल का यह प्लान यूजर्स को 365 नहीं बल्कि 395 दिन की लंबी वैलिडिटी देता है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
More colors, more fun, and now more validity!
Get unlimited calls, 2GB data per day, and 100 SMS per day for 425 days, not just 395! All for just ₹2399!
#BSNLIndia #HoliDhamaka #BSNLOffers pic.twitter.com/gZ7GfdnMOK
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 3, 2025
हालांकि, नए ऑफर के बाद कंपनी इसकी वैलिडिटी और ज्यादा बढ़ा दी है। अब यह प्लान 395 दिन की जगह 425 दिन चलेगा। इसका मतलब यह है कि कंपनी होली ऑफर के तहत इसमें 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है।
BSNL का 2399 रुपये का प्लान अब यूजर्स को 425 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी प्रोवाइड करता है। साथ ही आप प्लान के तहत रोजाना 100 फ्री SMS भी भेज सकते है। 395 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान यूजर्स को कुल मिलाकर 790GB डेटा का एक्सेस देता था। हालांकि, नए ऑफर के तहत अब यह प्लान आपको कुल मिलाकर 850GB डेटा का एक्सेस देगा। इस हिसाब से प्लान में आपको 60GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा।