15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, 6500GB हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेगा फ्री OTT का मजा

BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्लान आ गया है। इस प्लान में 6500GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में 7 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 18, 2025, 04:13 PM IST

BSNL

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) यूजर्स के लिए खुशखबरी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है। इसमें 6000GB से अधिक हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसमें मनोरंजन के लिए कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इसके अलावा, नए प्लान में लाइव टीवी (Live TV) का भी एक्सेस ऑफर किया जा रहा है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं नए प्लान की डिटेल…

BSNL Plan

गिजबॉट की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल के नए ब्रॉडबैंड प्लान का नाम BSNL Fibre Ultra OTT Plan है। इस नए प्लान को खासतौर पर घर से काम करने वाले कर्मचारियों और ऑनलाइन पढ़ने वाले छात्रों के लिए लाया गया है। इसकी कीमत 1,799 रुपये है।

इसमें हर महीने इंटरनेट यूज करने से लेकर ऑनलाइन काम करने और पढ़ने तक के लिए 300Mbps की स्पीड से 6.5TB (6500GB) डेटा मिलेगा। अगर यूजर समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो उनकी स्पीड को घटाकर 20Mbps कर दिया जाएगा।

अन्य बेनेफिट्स

इस ब्रॉडबैंड प्लान में JioHotstar, SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, ShemarooMe, EpicON और YuppTV का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। इसके अलावा, प्लान में 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इनमें यूजर्स को न्यूज, स्पोर्ट्स और रीजनल कंटेंट देखने को मिलेगा।

पिछले साल लॉन्च किए दो नए प्लान

बीएसएनएल ने पिछले साल दिसंबर में अपने यूजर्स के लिए दो नए रिचार्ज प्लान बाजार में उतारे थे। इन प्लान की कीमत 215 रुपये और 628 रुपये है। इन दोनों प्लान्स में क्रमश: 2GB व 3GB डेली डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

TRENDING NOW

वैधता की बात करें, तो 215 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। वहीं, 628 रुपये वाले पैक में 84 दिन की समय सीमा मिल रही है। इसके अलावा, प्लान्स में रोजाना 100SMS भी दिए जा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language