
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2025, 04:29 PM (IST)
BSNL prepaid plan
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को Fiber Basic Neo प्लान जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। कंपनी ने 499 रुपये वाले फाइबर प्लान की कीमत कम कर दी है। बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल के प्लान में यूजर्स को 3300GB हाई-स्पीड डेटा बेनेफिट्स मिलता है। इस प्लान को आप फेस्टिवल ऑफर के तहत सस्ते में पा सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Fiber Basic Neo प्लान के फेस्टिवल ऑफर की जानकारी दी है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति महीना है, जिसे फेस्टिवल ऑफर के तहत आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। बीएसएनएल कंपनी फेस्टिवल ऑफर के तहत इस फाइबर प्लान को सिर्फ 399 रुपये प्रति महीने में ऑफर कर रही है। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
Festive Offer Alert!
BSNL Fibre Basic Neo
Enjoy 3300GB Data @ ₹399 (₹100 Off for 3 Months) – High-Speed 60 Mbps Internet Across India!Offer valid across all circles#BSNLFTTH #BSNLFestiveOffer #BSNLBharatFibre #ConnectingBharat #Digitalindia pic.twitter.com/h1Vaxc3bud
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 16, 2025
बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल का 399 रुपये प्रति महीने वाला फाइबर प्लान 3300GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है। इस प्लान पर कंपनी 3 महीने तक के लिए 100 रुपये का ऑफ प्रोवाइड कर रही है। ऐसे में आपको 3 महीने तक 300 रुपये का ऑफ मिलेगा। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 60 Mbps रह जाती है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 3300GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है, जिसमें लोकल व STD कॉल की सुविधा शामिल है।
अगर आप BSNL यूजर हैं और अपने लिए कम दाम में ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आप कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान का रूख कर सकते हैं। यह प्लान प्रति महीना चार्ज के साथ आता है, जिसे आप दिवाली ऑफर के तहत कम कीमत में पा सकेंगे।