
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2023, 03:52 PM (IST)
BSNL अपने यूजर्स के लिए स्पेशल दिवाली ऑफर लेकर आया है। दिवाली ऑफर के तहत सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत 3GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। BSNL Diwali Bonanza के तहत सबसे पहले कंपनी ने 251 रुपये वाले प्लान के साथ इस ऑफर का ऐलान किया। हालांकि, बाद में इस ऑफर के तहत कई अन्य प्लान्स को भी शामिल कर लिया गया है। इन प्लान्स की लिस्ट में 251 रुपये, 299 रुपये, 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान के बाद अब एक और नया प्लान शामिल कर लिया गया है। आइए जानते हैं डिटेल। और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता
BSNL India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर दिवाली ऑफर का ऐलान किया है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने सबसे पहले यह ऑफऱ 251 रुपये वाले प्लान के साथ पेश किया था, लेकिन बाद में इस लिस्ट के अंदर अन्य प्लान भी शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में अब 251 रुपये, 299 रुपये, 398 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान के साथ अब 599 रुपये वाला प्लान भी शामिल हो गया है। बीएसएनएल कंपनी दिवाली ऑफर के तहत उपरोक्त सभी प्लान्स के साथ 3GB एक्स्ट्रा डेटा एक्सेस दे रही है। आइए जानते हैं सभी प्लान्स की डिटेल्स। और पढें: BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 600GB डेटा प्लान हो गया सस्ता
Don’t miss #BSNL‘s #Diwali deal. Recharge on the #BSNLSelfCareApp and get 3GB extra data with ₹599 voucher. #RechargeNow: https://t.co/r7L7BT2SWa (For NZ, EZ& WZ), https://t.co/ulOjgxOTaW (For SZ) #BSNLDiwaliBonanza #G20India #BSNLRecharge pic.twitter.com/rPJSUu8Toz
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 6, 2023
बीएसएनएल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 70GB डेटा मिलता है। हालांकि, दिवाली ऑफर के तहत इस प्लान में 3GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है।
बीएसएनएल का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है। हालांकि, दिवाली ऑफर के तहत इस प्लान में भी 3GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।
बीएसएनएल का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 120 डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। दिवाली ऑफर के तहत इसमें भी 3GB एक्स्ट्रा डेटा का एक्सेस मिलेगा।
बीएसएनएल का 499 रुपये वाला प्लान 75 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी दिवाली ऑफर के तहत 3GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है।
599 रुपये वाला प्लान इस लिस्ट का सबसे लेटेस्ट प्लान है, जिस पर दिवाली ऑफर दिया जा रहा है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में भी दिवाली ऑफर के तहत 3GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है।