comscore

BSNL Cricket Bonanza Offer: IPL फैन्स की मौज, 251 रुपये के प्लान में मिलेगा 251GB डेटा

BSNL कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए Cricket Bonanza Offer पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स तो 251 रुपये के रिचार्ज के साथ 251GB डेटा का एक्सेस मिलेगा, वो भी 60 दिन तक। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 31, 2025, 11:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL Cricket Bonanza Offer: IPL सीजन चल रहा है। क्रिकेट के फैन्स के लिए जहां सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां सुनहरे प्लान्स व ऑफर लेकर आ रही हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी कैसे पीछे रहती। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए खास BSNL Cricket Bonanza ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को सस्ते डेटा प्लान के साथ खूब सारा डेटा बेनेफिट दे रही है। यह बेनेफिट पूरे 60 दिन तक के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता

BSNL Cricket Bonanza Offer

कंपनी ने BSNL के ऑफिशियल X हैंडल के जरिए BSNL Cricket Bonanza ऑफर की जानकारी दी है। यह ऑफर आज 31 मार्च से शुरू हो चुका है, जो कि 25 अप्रैल 2025 तक लाइव रहेगा। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

BSNL Cricket Bonanza Offer benefits

Cricket Bonanza Offer बेनेफिट्स की बात करें, तो कंपनी ने इस ऑफर को 251 रुपये वाले डेटा प्लान के तहत पेश किया है। यह कंपनी का एक डेटा प्लान है, जो कि 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 251 रुपये में 251GB डेटा का एक्सेस दिया जा रहा है। इस रिचार्ज के बाद क्रिकेट फैन्स नॉन-स्टॉप क्रिकेट इन्जॉय कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, जो कि 25 अप्रैल तक ही लाइव रहेगा।

Jio IPL Offer

Jio कंपनी ने IPL Offer के तहत 299 रुपये से ज्यादा के रिचार्ज पर JioHotstar ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। JioHotstar पर आईपीएल की फ्री स्ट्रीमिंग की जा रही है।

Vodafone idea Offer

Vodafone idea कंपनी भी आईपीएल ऑफर के तहत 239, 399 और 101 रुपये वाले प्लान्स के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है।