Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 23, 2025, 01:05 PM (IST)
BSNL Christmas Bonanza Offer: क्रिसमस और नए साल के मौके पर धमाकेदार ऑफर्स निकाले जाते हैं। इसी को देखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने नए यूजर्स को अपनी कंपनी की ओर आकर्षित करने के लिए खास Christmas Bonanza ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को महीनेभर की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली SMS बेनेफिट्स मिलते हैं। अगर आप Airtel-Jio-Vi ग्राहक हैं और महंगे प्लान से परेशान है, तो यह बीएसएनएल का यह ऑफर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। और पढें: BSNL का 50 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा डेली 2GB डेटा
BSNL ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Christmas Bonanza Offer का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को नई BSNL सिम के साथ 1 महीने की वैलिडिटी और खूब सारे टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेंगे। यह ऑफर 31 दिसंबर तक लागू रहने वाला है। यहां जानें इस ऑफर से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: BSNL New Year Special Plan: 1 रिचार्ज में सालभर की छुट्टी, कीमत इतनी कम, Airtel-Jio यूजर्स के छूटे पसीने
#Christmas deal alert! 🎄
Sirf ₹1 mein FULL CONNECTIVITY!
New BSNL SIM lo aur enjoy karo 30 days validity, 2GB/day data, 100 SMS/day and unlimited calling.
Solid network. Solid vibes. #ChristmasBonanza #BSNLIndia #BSNLPlans #NetworkSolidHai pic.twitter.com/OlVYbpv00e
— BSNL India (@BSNLCorporate) December 23, 2025
बीएसएनएल कंपनी के नए Christmas Bonanza Offer नॉन-बीएसएनएल ग्राहकों के लिए है, जो कि टेलीकॉम कंपनी स्विच करना चाहते हैं। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को सिर्फ 1 रुपये में बीएसएनएल की सिम ऑफर कर रही है। सिर्फ सिम ही नहीं बल्कि इस सिम के साथ 1 महीने चलने वाले बेनेफिट्स भी लैस है। इस सिम के साथ यूजर्स को 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलने वाली है। साथ ही इसमें डेली 2GB डेटा का एक्सेस शामिल है। इतना ही नहीं बीएसएनएल ग्राहकों के इस प्लान के तहत 100 SMS फ्री मिलेंगे।
1. सबसे पहले अपने नजदीकी BSNL स्टोर पर जाएं।
2. यहां आपको 1 रुपये देकर नई बीएसएनएल सिम लेनी होगी।
बस इस सिम के साथ आपको टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलेंगे।