Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 31, 2025, 10:09 AM (IST)
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने फिर एक बार यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने 99 रुपये वाले प्लान की वैधता को घटा दिया है। इस प्लान में अब पहले के मुकाबले कम दिन की वैधता मिलेगी। इसका मतलब है कि यूजर्स कम समय के लिए कंपनी की सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे। इससे पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 197 रुपये वाले पैक की वैधता को घटाया था। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता को घटा दिया है। इस प्लान में अब यूजर्स को केवल 15 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इससे पहले प्लान में 17 दिन की समय सीमा दी जाती थी। इस पैक को SIM कार्ड एक्टिव रखने के लिए लाया गया था। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
बीएसएनएल के इस प्लान में केवल को वैधता में बदलाव किया गया है। इसके अलावा, प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स में कोई चेंज नहीं किया गया है। इसमें यूजर्स को पहले की तरह 50MB डेटा मिलता रहेगा। दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दी जाएगी।
कंपनी का यह प्रीपेड प्लान नई समय सीमा के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है। इस प्लान को इस साइट पर जाकर रिचार्ज किया जा सकता है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि 197 रुपये वाले प्लान की वैधता को कम किया है। अब इस प्लान में 54 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस अपडेशन से पहले प्लान में 70 दिन की समय सीमा दी जा रही थी। अन्य सर्विस पर नजर डालें, तो इस रिचार्ज पैक में 4GB डेटा मिलता है। इस पैक में 100SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही, कॉलिंग के लिए 300 मिनट भी मिल रहे हैं।