
BSNL पिछले कई महीनों से अपने प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स घटा-बढ़ा रहा है। इस कड़ी में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने एक प्लान की समय सीमा को कम कर दिया है, जिसकी कीमत 88 रुपये है। इस पैक में अब यूजर्स को कम दिन की वैधता मिलेगी।
बीएसएनएल के 88 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को 35 की बजाय 30 दिन की वैधता मिलेगी। इस पैक में 10 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से कॉलिंग चार्ज लिया जाता है। हालांकि, इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए डेटा नहीं मिलता है। यह प्लान नई वैलिडिटी के साथ हर टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम बाजार में 100 रुपये से कम के कई प्रीपेड प्लान मौजूद हैं, जिनमें ज्यादातर BSNL के हैं।
टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इस महीने की शुरुआत में 4G सिम डिलीवर करने की सेवा शुरू की थी। इस सर्विस के तहत अब आप घर बैठे नया प्लान चुनकर बीएसएनएल की सिम मंगवा सकते हैं। इस सेवा को अधिकतर सर्किल में लाइव किया जा चुका है। इसके लिए सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने Prune वन-स्टॉप मोबाइल कनेक्टिविटी सर्विस प्रोवाइडर के साथ हाथ मिलाया है।
1. Prune वेबसाइट पर जाएं।
2. BSNL SIM Home Delivery पर क्लिक करें।
3. स्क्रीन पर आए लिंक को ओपन करें, उसमें लिस्ट मिलेगी।
4. लिस्ट में से किसी एक प्लान को चुनें।
5. अब अपना डिलीवरी एड्रेस दर्ज करें।
6. इसके बाद आईडी प्रूव चुनें।
7. पेमेंट कर दें।
8. इस तरह सिम ऑर्डर की जा सकती है।
सिम डिलीवरी वाली सर्विस लॉन्च करने से पहले टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने मई में अपने ग्राहकों के लिए 58 और 59 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान को बाजार में उतारा था। इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो 58 रुपये वाले पैक में 7 दिन के लिए रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है, जबकि 59 वाले पैक में सिर्फ 1GB डेटा मिल रहा है। इसकी समय सीमा भी 7 दिन की है।
इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है, लेकिन इन दोनों पैक में SMS की सुविधा नहीं मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language